November 12, 2025

PATNA: फोरलेन पर लूटपाट करता था लाल बादशाह गैंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे

फतुहा। पुलिस ने मंगलवार को फोरलेन पर लूटपाट करने वाले लाल बादशाह गैंग को लूटपाट की योजना बनाते धर दबोचा है। इस गैंग के छह लोगों को फोरलेन सुपन चक गांव के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इन बदमाशो के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली, लूट की दो बाइक तथा पांच लूटे गये पांच मोबाइल फोन बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्र ने बताया कि लाल बादशाह नाम का यह गैंग पिछले एक डेढ़ साल से पटना बखितयारपुर फोरलेन से लेकर दनियांवा बिहटा फोरलेन पर सक्रिय था तथा बार बार पुलिस को चकमा देकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। उनके अनुसार इस गैंग में पटना से लेकर बिहटा तक के अपराधी शामिल हैं। इस गैंग की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि वाइक पर सवार होकर पटना बखितयारपुर फोरलेन पर आते थे और लूटपाट की घटना को अंजाम देकर दनियांवा होते हुए बिहटा शरमेरा फोरलेन से होते हुए बिहटा वापस लौट जाते थे। लौटने के बाद नकदी पैसे का बंटवारा करते थे तथा लूटे गये वाहन को खपाने का काम करते थे। लूटपाट के दौरान वाइक का नम्बर प्लेट भी बदलकर वैगन-आर कार का नम्बर लगा देते थे ताकि किसी को शक न हो। उनके अनुसार फतुहा थाना के तीन, शाहजहांपुर थाना के एक व हिलसा थाना के तीन कांडो का इस गैंग के गिरफ्तारी से उद्भेदन हुआ है। ग्रामीण एसपी के अनुसार लाल बादशाह गैंग को पकड़ने में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एस आई रवि पासवान, ललित विजय, मिथिलेश कुमार के साथ साथ शाहजहांपुर थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार की टीम शामिल थी। गिरफ्तार बदमाशो में इस गैंग का सरगना फतेहपुर निवासी प्रिंस कुमार उर्फ लाल बादशाह, रोहित कुमार उर्फ कल्लू, अजीम चक निवासी राज उर्फ छोटे, बिहटा निवासी अंशु बाबा, सौरभ कुमार, व नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के अमेरा गांव निवासी शनि कुमार शामिल है । जब फोरलेन से सैमसंग कम्पनी के एक कर्मी से लूटे गये लाखो रुपये के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम इसी गैंग ने दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। विदित हो कि लूटी गई राशि अबतक बरामद नही हो सकी है।

You may have missed