विधानसभा में आज जहरीली शराब खूब हुआ हंगामा, सरकार के जवाब पर विपक्ष ने मांगा सीएम का इस्तीफा
पटना। बिहार में इन दिनों शराब को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ हैं, इसी बीच आज विधानसभा का बजट सत्र होली के बाद बुधवार से फिर से शुरू हुआ। वही इसके शुरू होते ही शराबबंदी पर विपक्षी दलों के विधायक ने शोर मचाया। जहरीली शराब से कई जिलों में हुई मौत का मामला विपक्ष ने सदन में उठाया। बताया जा रहा हैं की विपक्ष ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था जिसे आसन की तरफ से नामंजूर कर दिया गया। विपक्ष ने कहा कि जहरीली शराब से मौत होती है और प्रशासन कहता है कि बीमारी से मौत हुई है। वही आज सुबह से हैं की सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है। नीतीश से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हंगामा करते हुए विपक्ष के विधायक वेल तक पहुंच गये। विपक्ष का कहना है कि यह मामला गंभीर है। स्पीकर ने कहा कि यह घटना दुखद और मर्माहत करने वाली है। सरकार की तरफ से इस पर जवाब भी आयेगा।

वही बढ़ते हंगामे को देखते हुए सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देना शुरू किया। मंत्नेरी ने कहा कि जिस बात की चर्चा सदस्यों ने की है सरकार उसे गंभीरता से ले रही है। अभी तो गृह विभाग के के जवाब में इस बात की भी चर्चा होंगी। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि हम लोग वक्तव्य देंगे। इस मामले पर परसों ही गृह विभाग का जवाब होना है। लेकिन सरकार के जवाब पर भी विपक्ष हंगामा करता रहा। विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

