November 14, 2025

बाढ़ : युवक की गला रेतकर हत्या, टाल क्षेत्र से लाश बरामद, फैली सनसनी

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत भदौर थाना के तहत खजुरार गांव के पास टाल क्षेत्र से पुलिस ने युवक की लाश बरामद की है। अपराधियों ने तेज हथियार से गला रेतकर हत्या की है और घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने लाश को टाल क्षेत्र में फेंक दिया। शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक ब्लू चेक शर्ट तथा केसरिया रंग का पायजामा पहने हुए हैं। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

बताया जाता है कि अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद भदौर थाना क्षेत्र के खजुरार गांव के पास टाल क्षेत्र में लाश का फेंक दिया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव को देखा तो घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं कई ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की गई है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि कहीं से अपहरण कर युवक को लाया गया और हत्या कर यहां फेंक दिया गया है। युवक की पहचान कराई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed