December 7, 2025

JDU का हमला : लालू पुत्र मोह में सामाजिक उत्तरदायित्व भूलकर राजनीतिक कुंठा के हुए शिकार

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के द्वारा शराबबंदी को खत्म करने के सवाल पर जदयू प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि लालू यादव का पटना आगमन और शराबबंदी को समाप्त करने की बात यह दिखाता है कि लालू यादव पुत्र मोह में सामाजिक उत्तरदायित्व भूलकर राजनीतिक कुंठा के शिकार हो गए हैं।
उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि लालू यादव द्वारा शराबबंदी को लेकर दिया गया बयान समाज के कमजोर तबके के लोगों के बचाव के लिए नहीं बल्कि तथाकथित शराबबंदी का मजाक उड़ाने वाले और ऐसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शराब के कारोबारियों को सहयोग करने वाला है, यह सामाजिक तौर पर महापाप है। उन्होंने कह किा लालू यादव का बयान सीधे तौर पर बताता है कि वे संपत्ति सृजन के अलावा कुछ और सोच ही नहीं सकते हैं, वे संपत्ति सृजन के नशा में इस कदर डूबे हुए हैं कि अब कैदखाने से लेकर न्यायालय में पेशी हो रही है। आने वाली पीढ़ी इस बात के लिए याद करेगा कि राजनीति में सामाजिक न्याय के नाम पर आपने जो फर्जीवाड़ा किया और शराबबंदी जैसा महत्वपूर्ण अभियान में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की।

You may have missed