November 14, 2025

भोजपुर में पैसे के विवाद को लेकर मारपीट, बड़े बेटे ने मां एवं छोटे भाई को पीटा, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती

भोजपुर। आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के उजियार तोला मोहल्ले में गुरुवार की सुबह पैसे के विवाद को लेकर बड़े बेटे ने अपनी मां एवं छोटे भाई की पिटाई कर दी। जिससे दोनों जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जख्मियो में टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला निवासी संगीता कुंवर एवं उनका पुत्र प्रदुमन कुमार शामिल है।

वही इस घटना के संबध संगीता कुंवर ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र अनिल कुमार आज सुबह उनसे पैसा मांग रहा था। जब उन्होंने देने से मना कर दिया था। वह अपनी मां के साथ मारपीट करने लगा। इधर, छोटा भाई प्रदुमन कुमार बीच-बचाव करने आया तो बड़े भाई ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

You may have missed