November 14, 2025

वैशाली में अपराधियों युवक की हत्या कर आम के बगीचे में फेंका शव, इलाके में मची सनसनी

वैशाली, बिहार। वैशाली में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पातेपुर के बलीगांव थाना क्षेत्र के बलीगांव अगरैल मार्ग पर स्थित कुंडहिया के पास की है। जहां मंगलवार को एक आम के बगीचे में एक युवक की सिर में गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दिया गया। मृतक की पहचान चम्पापुर अगरैल गांव निवासी सजीवन मांझी के पुत्र मनीष कुमार मांझी के रूप में हुई। युवक की हत्या से आसपास लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बलीगांव थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। वही मौके पर पहुंची महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करते हुए बलीगांव थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद बलीगांव थाना क्षेत्र के कुंडहिया के पास आम के बगीचे में एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

वही, स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार तीन युवक काफी देर से गांव में चक्कर लगा रहे थे। इसी दौरान तीनों युवक अगरैल बलीगांव मार्ग पर स्थित कुंडहिया के पास आम के बगीचे में बैठ कर बात करने लगे। लोगों ने बताया कि तीनों युवक काफी देर तक बगीचे में बैठ कर बात कर रहे थे। इसी बीच एक युवक ने अपने पास रखे पिस्टल से एक युवक के सिर में गोली मार दी और दो युवक बाइक पर सवार होकर भाग निकले। गोली लगने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी बलीगांव थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही बलीगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। युवक की पहचान के लिए पुलिस ने युवक के पास से बरामद मोबाइल परिजनों को सूचित किया गया।

You may have missed