November 14, 2025

विधानसभा के तीसरे दिन जहरीली शराबकांड पर भाकपा माले का प्रदर्शन, कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्ष का एक बार फिर से हंगामा देखने को मिल रहा है। भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले राज्य में जहरीली शराब कांड और पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन किया है। भाकपा माले ने आरोप लगाया है कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर पुलिसिया राज स्थापित किया जा रहा है। दलितों और अति पिछड़ों के ऊपर पुलिस दमनकारी कार्यवाही कर रही है और नीतीश सरकार को शर्म नहीं आ रही है।

बिहार में जहरीली शराब कांड से लगातार हो रही मौतों के लिए भी भाकपा माले ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाकपा माले के विधायकों ने पुलिसिया पिटाई से अशोक मांझी और लाल बहादुर साहनी की मौत के बाद उनके परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की है।

You may have missed