December 9, 2025

PATNA : CM नीतीश कुमार ने जदयू के राज्यसभा सांसद महेन्द्र प्रसाद के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध उद्योगपति, अरिस्टो फार्मास्यूटिकल के संस्थापक एवं जदयू के राज्यसभा सांसद महेन्द्र प्रसाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध उद्योगपति थे। वे सरल स्वभाव के और काफी मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने स्व. महेन्द्र प्रसाद के भाई श्री उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू एवं उनके पुत्र श्री राजीव शर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

You may have missed