December 9, 2025

कटिहार में बाइक सवार अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शख्स की गोली मारकर हत्या

कटिहार। बिहार के कटिहार में ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज से सुबह-सुबह शहर दहल उठा। जानकारी के अनुसार तीन बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और धनराज यादव को लगभग आधा दर्जन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में हडकंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, घटना कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र का हवाई अड्डा यादव टोली का हैं।  जहां बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने धनराज यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान वारदात के पास से गुजर रही एक 12 साल की लड़की नरगिस खातून को भी पैर में गोली लगी है। जिसका इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है।

अबतक घटना का कारण साफ नहीं हुआ हैं।  लेकिन वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि धनराज का भी अपराधिक इतिहास रहा है। यही वजह जांच के दौरान सामने आ सकता है। जानकारी के अनुसार, धनराज शरीफगंज मोहल्ले से गौशाला बांध के पास अपने घर लौट रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उस पर हमला बोला और देखते ही देखते गोलियों से छलनी कर मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचं घटना की जांच में जुटी हुई है।

You may have missed