16 सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों का प्रदर्शन

भागलपुर। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ भागलपुर (एनएचएम) के कार्यरत कर्मियों द्वारा गुरुवार को 16 सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया गया। इस दौरान सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई।
गौरतलब हो कि मांगों के समर्थन में विगत 13 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात 20 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल भी किया गया था। उसके बाद भी सरकार द्वारा एनएचएम कर्मियों के मांग पर कोई विचार नहीं किया गया। विचार नहीं करने के कारण स्वास्थ्यकर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन है।
संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के महामारी के प्रकोप से जनमानस के बचाव हेतु हमलोग बढ़ चढ़कर कार्य कर रहे हैं। हर स्वास्थ्यकर्मी अपने जान जोखिम में डालकर सेवा भाव से निरंतर समय से ज्यादा कार्य कर रहे हैं। फिर भी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर सोए हुए हैं, जो कि निंदनीय है। संघ के नेता ने सरकार को चौबीस घंटे का मोहलत देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा हमारी मांग नहीं मानी गई तो सारा कामकाज ठप कर देंगे। प्रदर्शन में सचिव धनंजय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक विकास कुमार, कुणाल कुमार, मो जफरुल इस्लाम, नवीन मिश्रा, सुजीत कुमार झा, अमर कुमार और चंदन के अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई व प्रखंड कार्यक्रम इकाई के समस्त कर्मी उपस्थित थे।
