November 12, 2025

PATNA : हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार धराये, एक स्कॉर्पियो सहित दो कट्टा और गोली बरामद

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के ग्रामीण इलाके से लेकर शहर में हाईवे पर लग्जरी वाहनों पर सवार होकर सुनसान इलाके में वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह के शातिर चार सदस्यों को जानीपुर थाना की पुलिस ने सोन नगर रोड में पकड़ लिया। लूटपाट गिरोह के चारों अपराधी एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर आधी रात अपने शिकार की तलाश में निकले थे, तभी जानीपुर थाना की गश्ती दल ने स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देख स्कॉर्पियो सवार अपराधी भागने लगे। जिसका पीछा कर पुलिस टीम ने नहरपुरा के पास पकड़ लिया। पकड़े गये लूटेरों में नौबतपुर निवासी परदेशी कुमार, नीतीश कुमार, राहुल और पालीगंज का रहने वाला प्रकाश चन्द्र उपाध्याय शामिल हैं।
थानेदार राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, दो जिन्दा गोली और एक स्कॉर्पियो बरामद किया गया है। पुलिस स्कार्पियो मालिक का पता लगा रही है। वही पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि ये लोग हाईवे पर लूटपाट करने निकले थे। पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। गिफ्तार अपराधी पहले भी कई मामले में जेल जा चुके हैं, साथ ही इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। कुछ दिनों पूर्व भी छतीसगढ़ से आ रही एक लोडेड पिकअप को इन्हीं अपराधी गिरोह के लोगों ने लूटकर ले भागे थे, जिसे बाद में पुलिस दवाब और घेराबंदी के बाद पालीगंज इलाके में ही लावारिस छोड़ देना पड़ा था।

You may have missed