December 9, 2025

बिहार में पीपीई और एन-95 मास्क की भारी कमी, तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहीं यह बातें

पटना। निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों की बिहार सरकार लगातार तलाश कर रही है। हालांकि 32 ऐसे लोग हैं, जिनके बारे में सरकार को अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। इन सभी को ट्रेस करने का काम चल रहा है। यह जानकारी बिहार के प्रमुख सचिव ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संसाधनों की कमी को लेकर भी अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एन-95 मास्क और पीपीई की भारी कमी है। हम इसके लिए लगातार केंद्र सरकार और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं। हमें आज 15000 पीपीई का एक खेप मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने केंद्र से पांच लाख पीपीई की मांग की थी लेकिन सिर्फ चार हजार ही मिला।
जब इस संबंध में जब स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर राज्यों के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य सचिव और सभी डीएम से बात की है। यह एक बड़ा और प्रमुख मुद्दा है। उन्होंने बताया कि हमने इस बारे में अपना पक्ष उनके सामने रखा है। केंद्र के पास जो भी पीपीई मौजूद थे, उसे राज्यों को दे दिया गया है। राज्य में कोरोना के केस के हिसाब से इसे दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात को समझने की जरूरत है कि जिस राज्य से केस ज्यादा रिपोर्ट हुए हैं, उन्हें पीपीई ज्यादा मात्रा में मुहैया कराई गई है और जिन राज्यों में केस कम रिपोर्ट हुए, वहां कम दिया गया। पीपीई पर्याप्त मात्रा में रहे, इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं। आने वाले हफ्तों में हम इस मुद्दे का हल निकाल लेंगे।

You may have missed