September 18, 2025

बिहार पहुंचे भक्त चरण दास, बोले- कांग्रेस की खोयी प्रतिष्ठा को प्राप्त करने का करेंगे पूरा प्रयास

#congressmeeting - बिहार-पहुंचे-भक्त-चरण-दास

पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरण दास सोमवार को बिहार पहुंच गए। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने गुलदस्ता एवं फूलमाला से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि वे बिहार के सभी वर्ग, धर्म एवं सम्प्रदाय के कांग्रेसजनों से मिलकर एवं उनके सहयोग से बिहार में कांग्रेस की खोयी प्रतिष्ठा को प्राप्त करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस क्रम में वे 27 जनवरी से जिलों का दौरा कर रहे हैं तथा प्रथम चरण में 5 फरवरी तक जिलों का दौरा करेंगे एवं कांग्रेसजनों के सुझाव पर अमल कर कांग्रेस को पहले की भांति बिहार की मुख्य पार्टी बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे खुले दिल से बिहार के सभी कांग्रेसजनों से संवाद स्थापित करेंगे। बता दें 26 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे श्री दास सदाकत आश्रम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद बिक्रम जायेंगे जहां वे अपराह्न दो बजे किसान तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधानसभा के पूर्व स्पीकर सदानंद सिंह, सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, एबीसीसी के सचिव डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. चन्दन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्र, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, एचके वर्मा, प्रवक्ता राजेश राठौड़, ऋषि मिश्रा, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, डॉ. ज्योति, संजीव प्र. टोनी, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल, गजानंद शाही, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनन्द माधव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, जया मिश्रा, अनोखा देवी, सुधा मिश्रा, राजेन्द्र चौधरी, शैलेन्द्र चौधरी के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

You may have missed