फतुहा: युवती दो साल बाद फतुहा से बरामद, शख्स की मौत
हावड़ा से प्रेमी के साथ भागी युवती दो साल बाद फतुहा से बरामद
फतुहा। बुधवार को शाम हावड़ा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से स्थानीय छोटी लाइन स्थित एक घर से प्रेमी युगल को बरामद किया है। युवती हावड़ा के मालीपंच घाड़ा की रहने वाली है, जो दो साल पहले फतुहा के एक ट्रक चालक के साथ फरार होकर स्थानीय छोटी लाइन स्थित एक घर में रह रही थी। इस बात की जानकारी देते हुए हावड़ा पुलिस के सब इंस्पेक्टर मजरुल विश्वास ने बताया कि इस संदर्भ में युवती के परिजनों के द्वारा वर्ष 2018 में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवती को बरामद किया गया है। वहीं युवती अपने आप को बालिग बताने में जुटी है।

संदिग्ध हालात में शख्स की मौत
फतुहा। बीते मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के घोरनपुरा गांव के पास संदिग्ध हालात में 52 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव निवासी हितन मांझी के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

