फतुहा : कार व बाइक की टक्कर में एक महिला समेत दो घायल, रेफर
फतुहा। बीती रात्रि फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड के पास दनियावां-फतुहा राजमार्ग पर एक बाइक व इंडिका कार में टक्कर हो गई। इस घटना में जहां बाइक पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं बाइक पर सवार जीजा व साली गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दोनों घायल को पटना इलाज के लिए यथाशीघ्र भेज दिया। घायल शख्स की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के पंचरुखिया गांव निवासी संजू सिंह के रुप में हुई है तथा उनकी साली गुड़िया देवी के रुप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों इस्लामपुर से वापस बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने इंडिका कार को जब्त कर लिया है। कार पर सवार सभी लोग फरार हो गए।
दो बाइक की टक्कर, दो घायल
वहीं दूसरी घटना में गुरुवार को सुबह नयका रोड के पास ही दो बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां इलाज किया जा रहा है।


