पूर्व पीएम चंद्रशेखर के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत : मधु
बाढ़। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की 13वीं पुण्यतिथि चंद्रशेखर विचार मंच के बैनर तले अथमलगोला में मनाई गई। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजद नेत्री मधु सिंह सम्मिलित हुई और अपने स्वागत भाषण में उन्होंने पूर्व पीएम चंद्रशेखर की जीवनी पर प्रकाश डाला और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी। विशेष जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पिता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह भी पूर्व प्रधानमंत्री के काफी करीबी रहे हैं और उनकी राजनीतिक जीवन में चंद्रशेखर जी के विचारों का खासा प्रभाव रहा है। मधु सिंह ने यह भी कहा कि आज के दौर में भी चंद्रशेखर जी के विचार प्रासंगिक हैं और उनकी राजनीति भी उन विचारों से प्रेरित रही है।
समारोह में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राणा सिंह, सत्येंद्र सिंह, महेश सिंह, शंकर सिंह, हेमंत कुमार , चीकू सिंह, मनटुन सिंह, बादशाह खान, सत्यम सिंह तथा मंच के संयोजक प्रेम शंकर सिंह चौहान के अलावा कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।


