तेजप्रताप ने किया जनता से अपील : लालू को कारावास से आजाद करने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर भेजें

RJD MLA Tej Pratap Yadav
पटना। राजद विधायक एवं छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव ने राजद कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची स्थित रिम्स अस्पताल में काफी अस्वस्थ होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जीवनपर्यन्त गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों तथा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए संघर्षरत हैं। गरीबों की आवाज को बंद करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने बिहार और देश की जनता से अपील किया है कि अपने नेता लालू यादव को कारावास से आजाद करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को पत्र लिखकर डाक द्वारा लाखों-लाख की संख्या में भेजा जाये। संवाददाता सम्मेलन में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब भी उपस्थित थे।
