December 7, 2025

झूठ और अफवाहों के बल पर कब तक सियासत करेंगे तेजस्वी : जदयू

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव के सवाल पर दीवारों पर लिखी इबारत से स्वयं एवं उनकी पार्टी का भविष्य पढ़ लेना चाहिए। चुनाव प्रचार परंपरागत तरीकों से हो या वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिये, यह तो चुनाव आयोग तय करेगा, लेकिन दोनों परिस्थितियों में राजद का पूर्ण सफाया तय है। इसीलिए तेजस्वी यादव चुनाव टालने के लिए अजीबोगरीब तर्क देते दिख रहे हैं। दरअसल बार-बार यह मांग दोहराना उनका बाल हठ है।
श्री प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर्ड एवं फेक वीडियो झूठ तथा अफवाहों के जरिये तेजस्वी ने तेजी से अपनी विश्वसनियता को खुद सवालों के घेरे में खड़ा किया है। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता ने बिहार आने के लिए इच्क्षुक कामगारों के लिए तेजस्वी द्वारा बस और ट्रेन मुहैया कराने के वायदे का हश्र भी देखा है। इस मुश्किल वक्त में कभी गोपालगंज मार्च के नाम पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश की धज्जी उड़ाते दिखे तो कभी साइकिल मार्च के जरिये समर्थकों की भीड़ जुटा कर शारीरिक दूरी के आग्रह का अनादर किया।

You may have missed