चाय बनाए जाने पर गुस्साए पति ने पत्नी के शरीर पर गर्म भात का हांडी उड़ेला
फतुहा। रविवार को पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में चाय बनाए जाने पर गुस्साए पति ने पत्नी के शरीर पर गर्म भात का हांडी उड़ेल दिया। इस घटना में महिला का शरीर बुरी तरह झुलस गया। इसे देख पति उसकी इलाज कराने के बजाए घर से भाग निकला। हालांकि यह घटना बीते शुक्रवार की है लेकिन यह मामला रविवार को तब प्रकाश में आया जब महिला के पिता मसौढी से फतुहा पहुंचे और बेटी की हालत देख थाने को सूचना दी। पुलिस ने दर्द से परेशान महिला को पीएचसी में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। महिला की पहचान सैदपुर निवासी चंदन चौधरी की 26 वर्षीय पत्नी सुप्रिया कुमारी के रुप में हुई है। बताया जाता है कि पीड़ित महिला मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी चूल्हे के दूसरे मुख पर चाय भी बना रही थी। इसी दौरान उसका पति चंदन चौधरी वहां आया और चाय बनते देख भड़क गया। विवाद बढी तो पति ने चूल्हे पर रखे गर्म भात का हांडी उसके शरीर पर उड़ेल दिया। यह संयोग था कि गर्म भात उसके पीठ के तरफ से गिरा और पीठ, बांह और कमर का निचला हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार फिलवक्त उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


