November 12, 2025

खबरें फतुहा की : युवक नदी में डूबा, दो छात्राएं लापता, नकदी समेत जेवरात चुराया

30 वर्षीय युवक दरधा नदी में डूबा, लापता
फतुहा। फतुहा प्रखंड के जैतिया पंचायत के चक्रहिमा गांव में एक 30 वर्षीय युवक दरधा नदी में डूब गया तथा लापता हो गया। जानकारी होते ग्रामीण नदी की ओर दौड़े तथा उसकी खोज के लिए नदी में तलाश की। खबर लिखे जाने तक नदी में डूबे युवक की तलाश जारी थी। नदी में डूबे युवक की पहचान गांव के ही धुरी दास के पुत्र अजय कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि युवक नदी की ओर शौच करने गया था, जहां उसकी पैर फिसल जाने के कारण नदी वह नदी में गिर गया और गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। घटना की जानकारी होते ही जिला पार्षद सुधीर यादव, गौरीचक थाना प्रभारी व अंचल कर्मी अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव की तलाशी के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाए जाने की कवायद शुरू कर दी।

दो अलग-अलग जगहों से दो छात्राएं लापता
फतुहा। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से दो छात्राओं के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पहली घटना गोविंदपुर की है, जहां कोचिंग पढने गयी एक 15 वर्षीय छात्रा लापता हो गई। छात्रा की मां ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी घटना सैदपुर गांव की है जहां से एक छात्रा बाजार जाने के क्रम में रास्ते से लापता हो गई। दोनों शिकायत के मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

युवक ने घर में घुसकर नकदी समेत जेवरात चुराया
फतुहा। गुरूवार की रात्रि रायपुरा इमली चौक के पास एक युवक द्वारा घर में घुसकर 35 हजार रुपए नकद व पायल व चेन चोरी कर ली गई। इस संदर्भ में पीड़ित घर मालिक सुनील रविदास की पत्नी माया देवी ने उस युवक को नामजद करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है। माया देवी के अनुसार, घर के दो बच्चे पूजा पाठ में शामिल होने रिश्तेदार के घर गये हुए थे। बाकी लोग घर के एक कमरे में सोए हुए थे। अर्द्ध रात्रि में आरोपी घर में किसी तरह घुस गया और दूसरे कमरे में रखे बक्से से 35 हजार रुपए नकद व दो जेवरात चोरी कर लिया। आहट होने पर जब पीड़ित घर मालिक व उनकी पत्नी जागे तो वह भागने लगा। जब दोनो उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी चाकू का भय दिखाकर भाग गया। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed